IPL 2021 KKR vs RCB: Bangalore would look to get their mojo back against Kolkata | वनइंडिया हिंदी

2021-05-03 151

Royal Challengers Bangalore would look to get their mojo back when they face struggling Kolkata Knight Riders who need a complete overhaul for their IPL revival on Monday. From leading the table with four wins on the trot, the Virat Kohli-led team has slipped to third spot at the halfway stage after suffering two defeats from their last three matches. In fact, RCB would have lost three in a row if pacer Mohammed Siraj had not defended 14 runs in the final over against Delhi Capitals' explosive duo of Rishabh Pant and Shimron Hetmyer.

आईपीएल 2021 में एक से बड़कर एक शानदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, सीजन में 28 से ज्यादा मैच खेले जा चुके है, यानी सीजन आधा खत्म हो चुका है, कुल 56 लीग मैच खेले जाते है, अब दूसरे राउंड शुरू हो चुका है, सीजन के 30 वें मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर के सामने होगी मॉर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता की टीम, इस सीजन चेन्नई में दोनों टीमें एक बार भिड़ चुकी है जहां बैंगलोर ने कोलकाता पर बड़ी जीत दर्ज की थी। बैंगलोर जहां उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी, वहीं कोलकाता को पिछले मैच में दिल्ली की टीम ने रौंद कर रख दिया था, टीम को जीत की सख्त जरुरत है।

#IPL2021 #KKRvsRCB #MatchPreview